Rohit Sharma first opener to complete 1000 runs in World Test Championship| Oneindia Sports

2021-03-05 20

India's Rohit Sharma on Friday became the first opener to breach the 1000-run mark in the ongoing cycle of the World Test Championship (WTC). Rohit reached the milestone against England in the fourth and final Test of the series at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad. Rohit currently leads the list of most runs in the WTC, followed by David Warner (948) and Dean Elgar (848). Rohit also became the fastest opener to score 1000 runs for India in the longest format of the game.


रोहित शर्मा इस समय शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं. जब से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर खेलना शुरू किया है. रोहित ने अपने आप को बतौर ओपनर मिले इस मौके को भुनाया है. जितनी भी घरेलू टेस्ट सीरिज हुई है. उसमें रोहित शर्मा ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है. इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरिज में भी कुछ ऐसा ही देखने को अब तक मिला है. रोहित शर्मा को छोड़ कोई भी भारतीय बल्लेबाज गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाया. एक शतक भी रोहित शर्मा इस सीरिज में लगा चुके हैं. और अब चौथे टेस्ट में भारत के इस सलामी बल्लेबाज ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 1000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले रोहित शर्मा दुनिया के पहले सलामी बल्लेबाज बन गए हैं.

#RohitSharma #TeamIndia #WTC

Free Traffic Exchange